Karnal News: करनाल में तेज बारिश, पानी से सड़के लबालब

0
158
करनाल में तेज बारिश, पानी से सड़के लबालब
करनाल में तेज बारिश, पानी से सड़के लबालब

Karnal News (आज समाज) करनाल: मानसून के इस सीजन में बारिश लगभग पूरे हरियाणा में हो रही है। लेकिन करनाल में सुबह से हुई करीब 5 MM बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से उट सिटी करनाल लगभग आधा जलमग्न हो गया। 2 से 3 फीट तक जलभराव के चलते सड़कें और गलियां नहरों से कम नहीं दिख रही थी। वहीं अगर ग्रमीण एरिया की बात करें तो वहां पर भी यही स्थिति देखने को मिली। नरूखेड़ी गांव में करीब 50 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते लोगों ने गांव के सरपंच के प्रति ही रोष व्यक्त करते हुए अनदेखी के आरोप लगाए। बारिश के बाद करनाल में सीवरेज सिस्टम चींटी के चाल से चल रहे है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि करनाल में सड़कों पर इतना जलभारव हुआ हो। इससे पहले भी जब भी बरसात होती है। सड़को व गलियों में पानी जाता है। इस मानसून की करनाल में आज करीब 5टट बरसात हुई है। तेज बरसात ने मुख्य बाजार घंटाघर चौक और रेलवे रोड की सड़कों पर दो से तीन तीन फीट पानी कर दिया। लघु सचिवालय में पानी भर गया है। ओल्ड बस स्टैंड के बाहर करीब 2 फुट तक पानी जमा है। इसके अलावा सेक्टर-6, 7,14 व13 में भी सड़कें तालाब बनीं। पानी निकासी के सिस्टम फेल रहे। डेढ़ से दो-दो फीट पानी सड़कों पर खड़ा हो गया। गलियों की बात करें तो उनकी भी ठीक से सफाई नहीं हुई थी। शहर में राजीव पुरम, जनक पुरी, न्यू जनक पुरी, न्यू रमेश नगर, बहादुर चंद कॉलोनी, विकास कॉलोनी, सेक्टर-8, मॉडल टाउन, रेलवे रोड, देवी मंदिर रोड, बस स्टैंड रोड, महिला आश्रम रोड, शिव कॉलोनी, शास्त्री नगर, सब्जी मंडी रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या सामने आई।