यूपी-बिहार में भारी बारिश का अनुमान 

0
373
heavy rain
heavy rain
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 4 से 5 दिन तक भारी बारिश की संभावना है। बिहार व एमपी में पहले ही लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अगले 4-5 दिन तक भारी और व्यापक बारिश का अनुमान है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत में कम बारिश होने की संभावना है। यूपी व मध्यप्रदेश और बिहार में विभिन्न जगह तेज आंधी के साथ बिजली भी गिर सकती है। दिल्ली में भी 16 अगस्त तक बारिश न होने का अनुमान है। हरियाणा और पंजाब में भी ज्यादा बारिश होने के आसार नहीं है। वहीं गुरुवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगह भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। 11 से 13 अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। झारखंड में भी तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान है। अगले पांच दिन तक  तमिलनाडु और केरल में छिटपुट से व्यापक वर्षा का अनुमान है। मध्य भारत से सटे उत्तर-पश्चिम भारत (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान) के बाकी हिस्सों और महाराष्ट्र और गुजरात सहित प्रायद्वीपीय भारत (तमिलनाडु और केरल के बाहर) के अधिकांश हिस्सों में कम बारिश होने की संभावना है।