Today Weather Update : हिमाचल में आज और कल भारी बारिश के आसार

0
111
हिमाचल में आज और कल भारी बारिश के आसार
हिमाचल में आज और कल भारी बारिश के आसार

Today Weather Update (आज समाज), शिमला : प्रदेश में बारिश और खराब मौसम से लोगों को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही। मानसून सीजन के दौरान जहां बादल फटने से दर्जनों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी वहीं भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के चलते कई हजार करोड़ रुपए की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो राज्य के कई स्थानों पर 8 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

2 व 3 सितंबर के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से एक नेशनल हाईवे सहित 110 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अतिरिक्त 427 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं।

बाढ़ और बादल फटने से 64 लोगों की हो चुकी मौत

प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, इस मानसून सीजन में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं। मौसम और अन्य हादसों में अब तक 271 लोगों की जान चली गई है, जबकि 423 लोग घायल हुए हैं।