Himachal Weather Alert (आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। शिमला मौसम विभाग के विशेषज्ञों द्वारा जारी की सूचना के अनुसार प्रदेश में 18 से 20 जुलाई तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। जिससे भारी से बहुत भारी होने की संभावना है। दूसरी तरफ सोमवार को जहां राजधानी शिमला में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हुआ वहीं मंगलवार को बाद दोपहर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जिससे लोगों ने खुशनुमा हुए मौसम का आनंद उठाया।
पिछले पूरे सप्ताह मानसून रहा कमजोर
पिछले एक सप्ताह में मानसून कमजोर रहा। 9 से 16 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 87 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में 92 , चंबा 87, हमीरपुर 94,कांगड़ा 82, किन्नौर 74, कुल्लू 79, लाहौल-स्पीति 100, मंडी 81, शिमला 93, सिरमौर 77, सोलन 88 और ऊना में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश हुई।
लोगों को एहतियात बरतने की सलाह
जिला प्रशासन ने लोगों को बारिश के दौरान एहतियात बरतने की सलाह देते हुए नदी, नालों, गहरे खड्डों से दूर रहने को कहा है । ताकि जनहानि की संभावना को कम से कम किया जाए। वहीं पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को ऐसे मार्गों पर सफर करने से गुरेज करने को कहा है जहां पर भूस्खलन का अंदेशा बना हुआ है। भारी बारिश के दौरान घरों में रहने की सलाह दी गई है।