Punjab Weather Update : पंजाब में आज भारी बारिश का अलर्ट

0
182
पंजाब में आज भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब में आज भारी बारिश का अलर्ट

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले कुछ दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश से जहां सूखे लंबे सीजन का अंत हुआ है वहीं अब धान की रोपाई में भी तेजी आ गई है।

प्रदेश में धान रोपाई का सीजन अपने चरम पर है। मौसम विभाग ने आज के लिए पंजाब के आठ जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर के लिए बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है।

बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में आई कमी

प्रदेश में बारिश के चलते अब तापमान सामान्य अथवा उससे नीचे दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो अमृतसर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री (सामान्य से 1.1 डिग्री नीचे), लुधियाना का 34.8 डिग्री (सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे), पटियाला का 35.0 डिग्री (सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे), पठानकोट का 36.5, बरनाला का 34.0 और जालंधर का 35.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री, लुधियाना का 26.9, पटियाला का 28.6, बठिंडा का 26.2, बरनाला का 28.6 और जालंधर का 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रदेश के प्रमुख डैम के जलस्तर पर सरकार और प्रशासन की नजर

प्रदेश में लगातार बारिश के साथ-साथ हिमाचल में पड़ रही भारी बारिश के चलते प्रदेश सरकार और प्रशासन का ध्यान प्रदेश के प्रमुख बांधों पर है। सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक सभी प्रमुख बांधों का जलस्तर सामान्य है। इसलिए खतरे वाली कोई बात नहीं है। ज्ञात रहे कि पिछले साल हिमाचल में बार-बार बादल फटने की घटनाओं के चलते प्रदेश के ज्यादात्तर जिले बाढ़ की चपेट में आ गए थे।