Himachal Weather (आज समाज), शिमला : प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। लगभग पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी सात दिन के लिए प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जिसके चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ सकती है। वहीं कई हिस्सों में बीती रात झमाझम बारिश दर्ज की गई। नाहन में 63.9, कंडाघाट 48.0, धौलाकुआं 39.5, पच्छाद 27.3 और शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी शिमला में कई दिनों बाद बारिश हुई। 22 व 23 जुलाई के लिए कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों को मौसम अनुसार प्रदेश का रुख करने की अपील की है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश की दर्जनों सड़कें बाधित हैं और कई जगह पर भूस्खलन का अंदेशा बना हुआ है इसी के चलते पर्यटकों को बारिश के दिनों में हिमाचल आने से गुरेज करना चाहिए।
सीएम के निर्देश के बाद सभी जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर लोगों से गहरी जगहों, खाई, खड्ड और नदी व नालों के पास न जाने की अपील की है ताकि जानी नुकसान की संभावना को कम किया जा सके। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों को ऐसे मार्गों का प्रयोग न करने की अपील की है जहां पर भूस्खलन का अंदेशा बना हुआ है।
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…