Punjab Weather Update :  पंजाब में गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राज्य में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 17 जिलों में  यैलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 2 दिन अच्छी बारिश के आसार बन रहे है।

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 6-7 अगस्त को जारी किया गया येलो अलर्ट  खत्म कर दिया गया था लेकिन अब फिर से विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पंजाब में 1 अगस्त के बाद से अच्छी बारिश नहीं हुई है, जिससे तापमान फिर से बढ़ने लगा था। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना दबाव है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत के मॉनसून पर पड़ रहा है। दबाव के कारण नमी वाली हवाएं पंजाब की ओर नहीं बढ़ पा रही हैं। रविवार को तापमान पिछले दिन की तुलना में 0.2 डिग्री अधिक पाया गया।

मौसम विभाग केंद्र (IMD) के अनुसार यह तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा है। पंजाब के शहरों में तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। रविवार को फाजिल्का का तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया