Heavy rain alert in 17 districts of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0
256

एजेंसी,भोपाल। एमपी में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। कई जगहों पर नावों के माध्यम से लोग आना जाना कर रहे हैं। इतनी कठिन स्थिति होने के बाद भी अभी मध्य प्रदेश खतरे से बाहर नहीं है। राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं और कई स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में 17 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में मंगलवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और गमीर् का असर कम है। तापमान में भी गिरावट आई है।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण आगामी 24 घंटों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने पांच जिलों होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, राजगढ़ और सीहोर के लिए रेड अलर्ट और विदिशा, टीकगमढ़ सागर सहित 12 जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इस तरह इन स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23, ग्वालियर का 24 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.2 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा।