Weather News : हरियाणा में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मानसून को लेकर मौसम विभाग की ताजा अपडेट

0
192
Weather News : हरियाणा में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मानसून को लेकर मौसम विभाग की ताजा अपडेट
Weather News : हरियाणा में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मानसून को लेकर मौसम विभाग की ताजा अपडेट

Weather News ,चंडीगढ़ : बीते 24 घंटे के दौरान हरियाणा के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. अंबाला, हिसार, करनाल, भिवानी, गुरुग्राम, जींद, पानीपत, रेवाड़ी और सोनीपत में बारिश से मौसम सुहावना हो गया. प्रदेश के 12 जिलों में लगातार आसमान में बदल देखने को मिल रहे हैं. साथ ही, कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

29 और 30 जून को तेज बारिश की संभावना

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कल से बारिश शुरू हो जाएगी. इसके अलावा, 29 और 30 जून को भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना बताई गई है.

अनुमान है कि अगले 3 दिनों में मानसून प्रदेश में दाखिल हो जाएगा. इससे पहले विभाग द्वारा बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, जिसके अनुसार प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और अंबाला में गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना बताई गई थी.

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

अनुमान है कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले 3 से 4 दिनों में मानसून आगे बढ़ जाएगा क्योंकि इसके लिए परिस्थितियों अनुकूल बताई जा रही है. इसके बाद, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब तथा हरियाणा के उत्तरी हिस्से में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.