- रविवार शाम तेज हवा के साथ बरसात व 15 मिनट तक हुई ओला वृष्टि से किसानों को भारी नुकसान
- ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी कर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दे सरकार- पंकज बाला मालड़ा
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव मालड़ा, बवाना, लावन, अगिहार, झूक, माजरा, सिसोठ, रिवासा, बसई, जाट, पाली, धोली, पालड़ी, भगड़ाना व रिवासा सहित क्षेत्र के अनेक गांवों में रविवार देर सायं तेज हवाओं के साथ बरसात व 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। जिससे खड़ी सरसो, गेंहू व चने की फसल को भारी नुक्सान हुआ।
30 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा दे सरकार- पंकज बाला मालड़ा
जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। सर्दी के मौसम की फसल पर ही किसान की आर्थिक स्थिति निर्भर करती है। इस फसल को बेचकर वह अपने परिवार का पालन पोषण, बच्चों की परवरिश आदि सभी कार्य करता है। आम आदमी पार्टी साऊथ हरियाणा की पूर्व संयुक्त सचिव पंकज बाला मालड़ा ने क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से विशेष गिरदावरी कर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा देने कि मांग की।
यह भी पढ़ें : बे- मौसमी बरसात के चलते गेहूं की फसल को बड़ा खतरा
यह भी पढ़ें : 26 मार्च को ब्राह्मण सभा में आयोजित होगा मेघा हैल्थ कैंप
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित
Connect With Us: Twitter Facebook