प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा

0
463
Heavy loss of crops due to rain and hailstorm
Heavy loss of crops due to rain and hailstorm

आज समाज डिजिटल, रोहतक, 25 मार्च:
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी अडि़चन्द निम्बडिय़ा ने कहा कि प्रदेश में बेमौसमी बरसात से किसानों की फसलों को भारी हानि हुई है जिससे किसान व मजूदरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

सरकार को चाहिए कि फसलों की हुई हानि को लेकर गिरदावरी हो और तुरंत प्रभाव से किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। मुआवजे की राशि कम से कम एक लाख रूपये प्रति एकड़ मिले। अडि़चन्द निम्बडिय़ा ने कहा कि किसानों के साथ काम करने वाले मजदूरों को भी हजारों रूपये की मजदूरी का नुकसान होने पर उन्हें भी पचास हजार रूपये की राशि का मुआवजा मिलना चाहिए। आज हरियाणा में चहुंमुखी विकास की बजाय चहुंमुखी विनाश हो रहा है। प्रदेश में लाखों पढ़े लिखे युवक भी बेरोजगारी से परेशान हैं। मंहगाई की मार से लोगों का जीना दुश्वार हैं।

मजदूर व किसान दुखी होगें तो देश कैसे तरक्की करेगा: अडि़चन्द निम्बडिय़ा

अडि़चन्द निम्बडिय़ा ने कहा कि अगर प्रदेश व देश में मजदूर व किसान दुखी होगें तो देश कैसे तरक्की करेगा। गरीब लोगों की आमदनी ज्यादा दिखाकर उनके राशन कार्ड काटे जा रहे है और लोगों को पेंशन बनवाने में बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेजी से बढ़ रही मंहगाई व बेरोजगारी से आम जनता का जीवन बेहाल हो रहा है और सरकार मौन धारण करके बैठी है।

यह भी पढ़ें : Leagally Speaking: जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचीका, इसी प्रावधान के तहत राहुल गांधी की गई थी संसद सदस्यता

यह भी पढ़ें : Sunday Special Recipe: छुट्टी वाले दिन बनाये चीजी आलू कटलेट

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook