Heavy gas prices on common man’s pocket: आम आदमी की जेब पर भारी हुर्इंघरेलू गैस की कीमतें

0
327
dav

नई दिल्ली। इन दिनों महंगाई बढ़ रही है। देश की जनता बढ़ते दामों से परेशान है। एक ओर पेट्रोल डीजल की दामों में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर अन्य चीजों के दामों मेंभी वृद्धि हो रही है। यहां तक कि अब आम आदमी के इस्तेमाल की जाने वाली गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोत्तरी हुईहै। दिल्ली में एक मार्च से घरों में इस्तेमाल की जाने वाली घरेलूगैस सिलिंडर की कीमत में 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। गौरतलब है कि 19 किलो वाले गैस सिलिंडर की तो दिल्ली में अब इसकी कीमत 1,614 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,523.50 रुपये थी। मुंबई में अब इस गैस सिलिंडर की कीमत 1,563.50 रुपये, चेन्नई में 1,730.50 रुपये और कोलकाता में 1,681.50 रुपये हो गई है।  अब 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत 794-819 रुपये हो गई है। इससे पहले 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं कोलकाता में भी घरेलू गैस की कीमत और कमर्शियल गैस की कीमत में वृद्धि हई है। घरेलू गैस सिलिंडर जिन पर सब्सिडी मिलती है अब उनकी कीमत 845.50 रुपये हो गई है जबकि कमर्शियल गैस सिलिंडर को 19 रुपए बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि गैस सिलिंडर की कीमतों में अब तक 225 रुपए का अंतर आया है। यह दाम दिल्ली में एक दिसंबर से लेकर अब तक बढ़ेहैं। एक दिसंबर को रसोई गैस की कीमतें 594 से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी। इसके बाद एक जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई थी। फिर चार फरवरी से 694 रुपये से बढ़कर 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी 719 रुपये से बढ़कर 769 रुपये हो गई थी। इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई और गैस सिलिंडर की कीमत बढ़कर 794 हो गई। चेन्नई में गैस सिलिंडर की कीमत 835 रुपये हो गई है