Haryana Weather Update : हरियाणा में मानसून की सक्रियता फिर से बढ़नी शुरू हो चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। इसे लेकर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन लाल खीचड़ ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में हरियाणा में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त से मानसून की सक्रियता फिर बढ़ने लगी है। मानसून की ट्रफ लाइन, जो दक्षिण की ओर चली गई थी, अब उत्तर भारत की ओर लौट रही है। अगले तीन-चार दिन में हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है।