आज समाज डिजिटल, Wildfires in Chile : चिली में हीटवेव से उत्पन्न हुई आग अब रिहायशी इलाकों तक आ गई है और कई सारे घर इस आग की चपेट में भी आ गए है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि गर्मी और लू के चलते यहां के सांता जुआना शहर के नजदीक जंगलों में लगी आग लगातार भयंकर होती जा रही है। जिससे हजारों की संख्या में जंगली प्राणियों सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक फायर फाइटर भी शामिल है। हालांकि आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसपर काबू नहीं पाया जा सका है।

14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र पूरी तरह से जल चुका (Wildfires in Chile)

जानकारी के अनुसार चिली में अभी तक लू के कारण लगी आग से करीब 14 हजार हेक्टेयर के क्षेत्र में मौजूद जंगल एवं वनस्पति पूरी तरह से राख हो चुकी है। इस आग से सैकड़ों घर चपेट में आ चुके हैं। बायोबायो और नूबल के खेतों और जंगलों में मची तबाही को देखते हुए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है।

गृहमंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि देशभर में आग लगने की 39 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होने की चेतावनी दी गई है। इसी के साथ चिली के पड़ौसी देश अर्जेंटीना और ब्राजील से भी करीब 63 विमान आग बुझाने के लिए चिली पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सेना ने किया उत्तरी सोमालिया में हमला, आईएसआईएस सरगना बिलाल समेत 10 आतंकवादियों की मौत

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में भारी बारिश से मची तबाही, 2 की मौत, आपात स्थिति की घोषणा

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना

Connect With Us: Twitter Facebook