chandigarh News: किसानों की खाद, डेंगू और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर गरमाई चर्चा

0
39
किसानों की खाद, डेंगू और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर गरमाई चर्चा
किसानों की खाद, डेंगू और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर गरमाई चर्चा

हरियाणा विधानसभा 

आज समाज नेटवर्क

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के सत्र में सोमवार को विधायकों ने किसानों, स्वास्थ्य, शिक्षा और क्षेत्रीय विकास से जुड़े अहम मुद्दों को सदन में उठाया। सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और जरूरतों को लेकर तीखी बहस की।

किसानों के लिए खाद की मांग

नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने किसानों के लिए समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगेती गेहूं की फसल के लिए डीएपी खाद की आपूर्ति प्राथमिकता से होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि जहां जल्दी फसल होती है, वहां खाद पहले उपलब्ध कराई जाए।

डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता

इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 5000 से अधिक नए डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जवाब देते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए पूरे राज्य में फॉगिंग की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 डेंगू जांच लैब प्रदेश में काम कर रही हैं।

फायर सर्विसेज और शिक्षा का मुद्दा

झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने फायर सर्विसेज को बेहतर बनाने और फायर ऑफिसर की नियुक्ति सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने झज्जर में स्टेडियम बनाने और बंद पड़े स्कूलों को पुनः खोलने पर भी जोर दिया।

गृह विभाग और कानून व्यवस्था पर चर्चा

थानेसर से विधायक अशोक अरोड़ा ने गृह विभाग को और अधिक मजबूत करने की मांग की। उन्होंने पुलिस तंत्र को सुधारने, नशे के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने और कुरुक्षेत्र में आयुष यूनिवर्सिटी के निर्माण में हो रही देरी को लेकर सरकार से सवाल किया।

क्षेत्रीय विकास और विधायकों की ग्रांट पर जोर

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने फायर ब्रिगेड ऑफिस और कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने शिक्षकों की कमी को दूर करने की भी अपील की।
INLD विधायक आदित्य चौटाला ने विधायकों की ग्रांट बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।

सरकार का जवाब

मुख्यमंत्री की ओर से सदन को आश्वस्त किया गया कि डेंगू की रोकथाम, किसानों के मुद्दों और क्षेत्रीय विकास के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में तेजी से फॉगिंग कराई जा रही है और विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।