Hisar News : उकलाना विधायक और बिजली विभाग के एसडीओ के बीच तीखी नोंकझोंक

0
140
उकलाना विधायक और बिजली विभाग के एसडीओ के बीच तीखी नोंकझोंक
Hisar News: उकलाना विधायक और बिजली विभाग के एसडीओ के बीच तीखी नोंकझोंक

सीएम, बिजली मंत्री और मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा एसडीओ ने दुर्व्यवहार किया
एसडीओ ने भी विधायक को धमकाने का लगाया आरोप, एक्सईएन को लिखा पत्र
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले की उकलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और बिजली विभाग के एसडीओ आमने-सामने आ गए है। जहांव विधायक ने एसडीओ की शिकायत सीएम, बिजली मंत्री व मुख्य सचिव से की है। वहीं एसडीओ ने एक्सईएन को पत्र लिखकर खुद को विधायक द्वारा धमकाने की शिकायत की है। उकलाना के नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली विभाग की कई समस्याएं आ रही हैं। इसको लेकर वह एसडीओ को बार-बार कॉल कर रहे थे, लेकिन बार-बार कॉल करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया और न ही बैक कॉल की। आखिरकार वह 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे एसडीओ के कार्यालय में पहुंचे।

जब वह कार्यालय के पास पहुंचे तो देखा कि वहां पर उकलाना हलके के विभिन्न गांव के 10-15 लोग खड़े थे। जब उन्होंने कार्यालय के बाहर खड़े लोगों से बातचीत की तो इन लोगों ने आरोप लगाया कि वह बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे थे, लेकिन एसडीओ उनसे ना तो मिल रहे हैं और ना ही कार्यालय के अंदर जाने दिया जा रहा। जब मैंने एसडीओ से मुलाकात का समय मांगा तो उसने समय नहीं दिया। इसके बाद जनता के काम के लिए मुझे जबरन कार्यालय घुसना पड़ा। इस पर एसडीओ आग बबूला हो गया। मैंने उसे अपना परिचय दिया तो एसडीओ ने ऊंची आवाज में कहा कि मैं आप लोगों के लिए यहां नहीं बैठा हूं। रही बात विधायकों के फोन उठाने की तो 90 विधायक हैं किस-किस के फोन उठाऊंगा। क्या किसे चुने गए प्रतिनिधि को जनता के सामने अपमानित करना उचित है।

मैं विधायक हूं 2 मिनट में घर बैठा दूंगा

वहीं, विधायक के पत्र के जवाब में एसडीओ ने एक्सईएन को लिखे पत्र कहा कि विधायक 8 से 10 लोगों के साथ मेरे कार्यालय आए और मैं उनसे कुछ कह पाता इससे पहले ही उन्होंने बिना बातचीत के कहा कि मैं विधायक हूं 2 मिनट में घर बैठा दूंगा, तरीके से रहना सीख लो। उनके साथ आए लोगों ने कहा कि हमारे गांव में आना बिजली वालों को पकड़ कर पीटेंगे कोई बचाने नहीं आएगा। उनके द्वारा कार्यालय में आकर धमकी दी गई। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके बातचीत करने का तरीका सही नहीं था।

यह भी पढ़ें :  Cyclone Update: आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा से टकरा सकता है ‘दाना’