गर्मी में डायरिया से बचे, करें ये उपाय…

0
457

अगर देखा जाये तो गर्मियों के मौसम की शुरुआत ही वातावरण के बदलाव से शुरू होती है । दिन में तो बहुत गर्मी और शाम होते होते ठंडक महसूस होने लगती है । कभी ज्‍यादा गर्मी तो कभी मौसम में परिवर्तन होने लगते है, जो बीमारियों के बढ़ने के संकेत लेकर आते है। इसलिए जो लोग पहले से एहतियात नहीं बरतते, उन्हें बीमार पड़ने का जोखिम रहता है। आम बोलचाल में इन्हें मौसमी बीमारियां कहते हैं। मौसमी बीमारियों में से एक बीमारी है डायरिया यानी दस्त याअतिसार।

डायरिया का मुख्‍य कारण जीवाणुओं और वायरस है। रोटावायरस बच्चों में होने वाले एक्यूट डायरिया का आम कारण है। दूषित खाद्य या पानी से बैक्टीरिया व पैरासाइट्स पेट में पहुंचने पर डायरिया उत्पन्न कर देते हैं। शुगर से भरपूर लैक्टोज अगर ठीक से पच न पाए, तो डायरिया का कारण बन सकता है। फ्रक्टोज (शुगर जो फलों में पायी जाती है) शुगर से भरपूर होता है। इस कारण फ्रक्टोज का अच्छी तरह से पच न पाना डायरिया का कारण बन सकता है।

डायरिया के लक्षण जैसे-पतले, पानी जैसे दस्त, बुखार रहना, तुरंत मल त्यागने की जरूरत, पेट में ऐंठन और दर्द, मल में खून आना है। इसकी रोकथाम के लिए साफ व सुरक्षित पेयजल पिएं, अच्छे सैनिटेशन (यानी शौचालय और सीवरेज) की व्यवस्था करना, शौच के बाद अच्छी तरह से हाथ धोना, नवजात शिशु को 6 महीनों तक स्तनपान कराना।

अगर डायरिया के लक्षण गंभीर हों, तो अपने डॉक्टर से इलाज के बारे में परामर्श लें। नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों के मामले में तुरंत डॉक्टर के पास जाना जरूरी है। डायरिया का उपचार उसके कारणों पर निर्भर करता है। अगर शरीर में पानी की कमी है, तो इस कमी को पूरा करने वाले पेय पदार्थ लें। डॉक्टर के पराममर्श से दर्द और उबकाई से राहत दिलाने वाली दवाएं लें। डायरिया के गंभीर मामलों में, इंट्रावीनस फ्लूड रिप्लेसमेंट आवश्यक हो सकता है। एंटी-डायरिया दवाएं लक्षणों से निजात दिलाने में सहायक होती हैं; लेकिन उनके सेवन से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।