Heart Wrenching Murder In Mumabi: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबाले शव के टुकड़े

0
229
Heart Wrenching Murder In Mumabi
लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबाले शव के टुकड़े

Aaj Samaj (आज समाज), Heart Wrenching Murder In Mumabi, मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई में दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाल्कर मर्डर जैसी दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। 56 वर्षीय एक व्यक्ति लिव इन में रह रही अपनी 32 वर्षीय पार्टनर की हत्या कर दी। उसके बाद उसने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए शव के टुकड़े कर कुकर में उबाल दिए ताकि दुर्गंध न आए।

  • गला रेतकर हत्या के बाद किए शव के टुकड़े

मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी की वारदात

महिला की बेरहमी से हत्या का यह मामला मुंबई के मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी का है। सबूत मिटाने के मकसद से आरोपी ने शव के टुकड़ों को कुकर में उबाला। हालांकि अपनी एक गलती के कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मौके से शव के कई टुकड़े बरामद किए है। पुलिस ने कहा है कि महिला सोसाइटी में अपने एक दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला की गला रेत कर हत्या की गई है और बाद में उसके शव के कई टुकड़े किए गए।

दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी

डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि मृतका की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है और वह अपने 56 वर्षीय दोस्त मनोज साहनी के साथ आकाशगंगा सोसाइटी में किराए के एक फ्लैट में तीन साल से रह रही थी। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी थी। सोसाइटी की सातवीं मंजिला से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है।

मृतका के दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

पुलिस ने फ्लैट में छापामारी कर मौके से शव के टुकड़े बरामद किए। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और फ्लैट से अन्य सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ सकेगी। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि महिला के पार्टनर ने उसकी निर्मम हत्या की है। शव को धारदार हत्यार से काटा गया। मृतका के दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : RBI MPC Meet: रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार, ब्याज दरें भी स्थिर रहेंगी

यह भी पढ़ें : Cyclonic Storm Biparjoy के मोका से भी खतरनाक होने का अनुमान, भारी बारिश के आसार

यह भी पढ़ें : Modi Cabinet Decision: कई खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को केंद्र सरकार की मंजूरी

Connect With Us: Twitter Facebook