Heart Attack: अगर रात को नजर आयें ये लक्षण तो न करें इग्नोर

0
175
रात में सोते समय सांस फूलना

Heart Attack : हार्ट अटैक के मामले इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहे हैं…और इन सबके पीछे है आपकी गलत डाइट और खराब लाइफस्टाइल। लेकिन हार्ट अटैक आने से पहले कुछ हमारे शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं जिन्हें बिल्कुल भी इग्नोंर नही करना चाहिए और कुछ लक्षण ऐसे हैं जो रात में नजर आते हैं,

रात में सोते समय सांस फूलना

अगर रात में सोते समय अचानक सांस फूलने लगे तो इस इग्नोंर ना करें। ऐसा अक्सर गहरी नींद में सो जाने के कुछ घंटों बाद होता है। ऐसा कुछ भी होने पर एक्सपर्ट से मिलें।

ठंडा और चिपचिपा पसीना आना

इसके अलावा आपको सोते समय काफी पसीना आ रहा है तो ये भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। ये पसीना अक्सर ठंडा और चिपचिपा होता है।

छाती में दर्द महसूस होना

रात को सोते वक्स अचानक से चेस्ट पेन होना, जलन या भारीपन महसूस होना भी हार्ट अटैक की ओर इशारा कर सकत है। ऐसे लक्षण दिखने पर एक्सपर्ट से जरूर मिलें।