Heart Attack Takes Girl Child Life, (आज समाज), अहमदाबाद: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में हार्ट अटैक से 8 साल की बच्ची की मौत के बाद गुजरात के अहमदाबाद के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई है। यहां निजी स्कूल में पढ़ने वाली आठ साल की ही बच्ची गार्गी राणपरा की आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई।
सीढ़ियां चढ़ते अचानक सीने में उठा दर्द
स्कूल प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा (School Principal Sharmishtha Sinha) के मुताबिक गार्गी राणपरा सुबह लगभग आठ बजे स्कूल पहुंची थी। इसके बाद जब वह सीढ़ियां चढ़ रही थी तो उसे अचानक सीने में दर्द उठा। पीड़ा असहनीय थी जिस कारण बच्ची लॉबी की बेंच पर बैठ गई और इसके बाद वह बेंच से नीचे जमीन पर गिर गई।
शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि बच्ची के जमीन पर गिरने के बाद स्कूल के कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया। लेकिन काफी देर तक जब एंबुलेंस स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल स्टाफ खुद ही अपनी गाड़ी से बच्ची को पास के जायडस अस्पताल ले गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक
शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा। प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा के अनुसार गार्गी राणपरा के माता-पिता मुंबई में रहते हैं और वह अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के पास रहती थी। घटना के बाद पुलिस व अपराध शाखा ने स्कूल में मौके पर जांच के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।
सीट से कॉपी दिखाने उठी थी तेजस्विनी
बता दें कि कर्नाटक के चामराजनगर जिले (Chamarajanagar district) में स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल (St. Francis School) में गुरुवार को तेजस्विनी ( Tejaswini) नाम की 8 वर्षीय बच्ची को क्लासरूम में हार्ट अटैक आया था। वह अपनी टीचर को सीट से कॉपी दिखाने उठी थी और इसी दौरान अचेत हो गई। उसने दीवार का सहारा खुद को संभाला लेकिन इस बीच वह जमीन पर गिर गई। स्कूल के स्टाफ ने बच्ची को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने इस घटना की संभावित वजह भी कार्डिएक अरेस्ट यानी हार्ट अटैक ही बताई है।
ये भी पढ़ें : PM Modi Podcast: राजनीति में एंबिशन नहीं मिशन लेकर आएं युवा