पिछले 10 महीने से धरने पर बैठे है किसान
Punjab Farmers Protest (आज समाज) नई दिल्ली: पिछले 10 महीने से मांगों को लेकर शंभू बार्डर पर चल रहे किसानों के धरने के कारण आवाजाही बंद है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों को देखते हुए ही शंभू बार्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। जिस पर आज फिर सुनवाई होगी। हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के साथ 22 दिनों से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पर भी सुनवाई संभव है।
इससे पहले 13 दिसंबर को हुई थी सुनवाई
इससे पहले 13 दिसंबर को सुनवाई हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से इनकार करते हुए हाई पावर कमेटी को निर्देश दिया कि वह किसानों को समझाए कि अपना प्रदर्शन हाईवे की बजाए दूसरी जगह शिफ्ट करें या कुछ समय के लिए स्थगित करें। इस दौरान कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताते हुए पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वह उन्हें तुरंत मेडिकल सुविधा दें। अनशन तुड़वाने के लिए डल्लेवाल से कोई जबरदस्ती न हो।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में सपा का आप को बिना शर्त सर्मथन