Punjab Farmer Protest: शंभू बॉर्डर और डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

0
96
Punjab Farmer Protest: शंभू बॉर्डर और डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
Punjab Farmer Protest: शंभू बॉर्डर और डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

मांगों को लेकर शंभू व खनौरी बार्डर पर धरने पर बैठे है किसान
Punjab Farmer Protest (आज समाज) पटियाला: पिछले 11 महीने से शंभू बार्डर पर धरना दे रहे किसानों के मुद्दे व किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। डल्लेवाल खनौरी बार्डर पर पिछले 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे है। 6 जनवरी की सुनवाई में पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के बातचीत के लिए राजी होने की बात कही थी। जिसके बाद कोर्ट की कमेटी उनसे मिल चुकी है।

संयुक्त किसान मोर्चा आया समर्थन

वहीं, गुरुवार को पंजाब के मोगा में महापंचायत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को समर्थन दिया था। इसको लेकर आज किसान नेताओं की 6 सदस्यीय कमेटी 101 किसानों के साथ खनौरी बॉर्डर पर आएगी। यहां संयुक्त किसान मोचा की ओर से आंदोलन चला रहे नेताओं सरवण पंधेर और डल्लेवाल से समर्थन पर सहमति ली जाएगी। इसके अलावा, संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में आज केंद्र सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाएगी। बता दें कि किसान फसलों पर टरढ की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं।

डल्लेवाल को बोलने में हो रही दिक्कत

अनशन पर बैठे डल्लेवाल की तबीयत नाजुक बनी हुई है। उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। इलाज न लेने के साथ ही उन्होंने मालिश कराने से भी मना कर दिया है। हालांकि, राजिंदरा अस्पताल पटियाला में गठित डॉक्टरों के बोर्ड ने गुरुवार को खनौरी पहुंचकर डल्लेवाल का अल्ट्रासाउंड सहित अन्य टेस्ट किए। उनकी रिपोर्ट आज आएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें