Hearing on Prashant Kishore’s anticipatory bail petition deferred, next date set for March 23: प्रशांत किशोर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अगली तारीख 23 मार्च निर्धारित

0
230

पटना। पटना सिविल कोर्ट में वकील की हत्या के विरोध में वकीलों ने गुरुवार और शुक्रवार को न्यायिक कार्य नहीं किया। जिसकी वजह से प्रशांत किशोर और ओसामा की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने प्रशांत किशोर को सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी। प्रशांत किशोर की अर्जी की सुनवाई अब 23 मार्च को होगी। बता दें कि शाश्वत गौतम ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और ओसमा पर कंटेंट और डाटा चोरी करने व फजीर्वाड़ा करने का आरोप लगाते हुए पाटलिपुत्रा थाने में 25 फरवरी को एक आपराधिक मामला दर्ज कराया था। उसी दिन दस करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति को लेकर पटना के सब जज एक की अदालत में दीवानी मुकदमा भी दायर किया था।