अनशन पर बैठे किसान नेता किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़। किसानों के हकों के लिए लड़ रहे वृद्ध किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को आज 51वां दिन है। कैंसर और शूगर से जूझ रहे इस किसान नेता के शरीर पर इस लंबे अनशन के कारण प्रतिकूल असर हो रहा है। उनका वजन काफी ज्यादा कम हो गया है। वे बोलने तक में असमर्थ हो चुके हैं वहीं चिकित्सक उनके गिरते स्वास्थ्य पर पहले ही चिंता जता चुके हैं। दूसरी तरफ आज सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल के अनशन और उनके स्वास्थ्य को लेकर सुनवाई होगी।
प्रदेश सरकार को पहले भी लग चुकी फटकार
ज्ञात रहे कि पिछली सुनवाई के दौरान भी किसान नेता के अनशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट पंजाब सरकार को फटकार लगा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि इस वृद्ध किसान नेता के स्वास्थ्य और जीवन की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।
तेजी से खत्म हो रहा डल्लेवाल के शरीर का मांस
पंजाब के शंभू एव खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल अनशन पर हैं। उनकी तबीयत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके शरीर का मांस खत्म हो रहा है और त्वचा भी सिकुड़ने लगी है। उनकी हड्डियां दिखने लगी हैं। ब्इससे पहले पटियाला से डाक्टरों की टीम पुलिस के साथ खनौरी बार्डर पहुंची है। यहां वे डल्लेवाल के टेस्ट के लिए सैंपल लिए। पंजाब सरकार ने अनशन स्थल से 500 मीटर दूर अस्थाई अस्पताल बना रखा है। डल्लेवाल की हालत को देखते हुए यहां टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सुनील जाखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात की
किसानों के इस आंदोलन के बीच पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात में किसानों की मांगों को लेकर भी चर्चा हुई। फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून और अन्य किसानी मुद्दों पर रणनीति तैयार करने के लिए पंजाब भाजपा की चंडीगढ़ में आज बैठक होगी। खनौरी मोर्चे पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक की मीटिंग हुई, जिसमें आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : डॉ. पातर ने हर पंजाबी के मन पर छाप छोड़ी : सीएम
ये भी पढ़ें : Amritsar News : अमृतसर में अभी तक मेयर की तस्वीर नहीं साफ