आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सी एम विंडो निगरानी समिति के पानीपत शहरी विधानसभा एवं पानीपत ग्रामीण विधानसभा के एमिनेंट सिटिज़न सदस्यों द्वारा सीएम विंडो पर आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग एवं अन्य कई शिकायतों के निराकरण हेतु संभव प्रयास किया गया। आज की कार्यवाही में पानीपत शहरी विधानसभा से पंडित देवेंद्र दत्ता, सुखेन्द्र सूरा, अनिल मदान एवं पानीपत ग्रामीण विधानसभा से सुरेश गुम्बर, रविन्द्र कादयान, दीपक अहलावत उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में
यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा
यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा लघु सचिवालय में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन