Ambala News: शंभू बॉर्डर बैरिकेड्स मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

0
144
शंभू बॉर्डर बैरिकेड्स मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
शंभू बॉर्डर बैरिकेड्स मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हरियाणा सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। हालांकि, 10 जुलाई को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक सप्ताह के भीतर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने को कहा था, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने शंभू बॉर्डर खोलने के हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि शंभू बॉर्डर बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उजाल भुइयां की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट इससे पहले भी बॉर्डर बंद करने पर हरियाणा सरकार को फटकार लगा चुका है। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ से जनहित में शंभू बॉर्डर खोलने का आदेश देने की मांग करेंगे। वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि बहस के दौरान वह राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्त दिशा-निदेर्शों की भी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार द्वारा चुनौती दिए गए हाईकोर्ट के आदेश पर अपनी मुहर लगाएगा और शंभू बॉर्डर को खोलने का आदेश देगा।

फरवरी से चल रहा है संघर्ष

फसलों के एमएसपी को लेकर पंजाब के किसान फरवरी 2024 से संघर्ष पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने बॉर्डर के पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया था। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। वहीं, इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। लोग वहां व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।