‘Healthy Village-Healthy Society’ Campaign : लीनस क्लब ग्रेटर व रोटरी क्लब द्वारा ‘स्वस्थ गांव स्वस्थ समाज’ अभियान के तहत शिविर का आयोजन 

0
130
'Healthy Village-Healthy Society' Campaign
Aaj Samaj (आज समाज),’Healthy Village-Healthy Society’ Campaign,पानीपत :  लीनस क्लब ग्रेटर व रोटरी क्लब पानीपत के सहयोग से “स्वस्थ गांव स्वस्थ समाज” लक्ष्य को आगे बढ़ते हुए क्लब की ओर से गांव सिवाह में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत घर हुआ। शिविर में लगभग 385 लोगों ने स्वास्थ्य चेकअप करवाया। लीनस क्लब ग्रेटर की प्रधान डॉक्टर कालिंदी ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि कई बार आज कि भाग–दौड़ की जिंदगी में लोगों को पता नहीं चलता कि उन्हें शुगर या बीपी की शिकायत है जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है।

भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे

डॉ ने कहा कि समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने गांव के लोगों को खानपान में सावधानी रखने के बारे में भी बताते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। डॉ कालिंदी ने जानकारी दी कि वरिष्ट डॉक्टर राजीव कुमार एवं डॉक्टर वी. के. भाटिया (श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) के द्वारा बीपी, शुगर एवं सामान्य जांच, डॉक्टर वैभव गुप्ता ने दांतों की जांच, डॉक्टर जोत सिंह ने आंखों की जांच, डॉक्टर कविता ने स्त्री रोग व डॉक्टर विकास  ने बच्चों की जांच  की गई। गांव के सरपंच एवं ग्राम पंचायत ने स्वास्थ्य कैम्प के आयोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर  रोटरी क्लब रैंबो की ओर से सुमित मित्तल, अमित भंडारी, सुधीर खेमका, अमित मल्होत्रा मनमोहन, सचिन, सौरव गर्ग, पारूल गर्ग, सुमेधा, विनीता एवं अनुराधा उपस्थित रहे।