मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पानीपत में आयोजित मैराथन में की शिरकत
Panipat News (आज समाज) पानीपत: स्वस्थ समाज देश-प्रदेश के विकास व उत्थान की पहली सीढ़ी है। स्वस्थ समाज के बिना कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए कहा भी कहा है पहला सुख निरोगी काया। उक्त शब्द मुख्यमंत्री नायब सैनी आज पानीपत में कहें। सीएम सैनी मैराथन में शिरकत करने के लिए पानीपत पहुंचे थे। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सीएम ने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य सबको फिटनेस के प्रति जागरूक करना और साथ ही नागरिकों में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना है। सीएम सैनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को किसी चीज का नशा करना है तो खेल का नशा करें। खेल का नशा करने से शरीर स्वस्थ रहेगा। खेल में निखार आएगा और मेडल जीतकर देश-विदेश में भारत का नाम रोशन करेंगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विजेताओं को पारितोषित वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। सीएम सैनी ने हर ब्लॉक में ओपन एयर जिम्नेजियम खोलने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैराथन में जो रुचि दिखाई है, उससे फिट इंडिया एक जन आंदोलन बन गया है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

मैराथन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस में नेता विपक्ष के पद को लेकर मचे घमासान पर भी कटाक्ष किया। सीएम ने मीडिया कर्मियों से ही कहा कि तुम मिलकर विपक्ष का नेता ढूंढवा दो। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के विषय पर जवाब देते हुए कहा कि पीएम हमेशा हरियाणा के लिए सोचते हैं। हरियाणा को डबल इंजन की सरकार हमेशा विकास के पथ पर आगे ले जाने के बारे में विचार करती है और उसी दिशा में काम किया जाता है। आने वाले दिनों में पीएम हरियाणा को और नई सौगात देंगे।

यह भी पढ़ें : आईपीएस अफसर पर यौन शोषण का आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश