Healthy hair : इस मसाले के इस्तेमाल से बालों को मिलेंगे ढेरों फायदे

0
477
Healthy hair

Healthy hair : चक्रफूल भारतीय घरों में इस्तेमाल होने वाला एक बेहद खास मसाला है, जिसे सालों से खाने में स्वाद एवं फ्लेवर ऐड करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, इसके फायदे केवल यहीं तक सीमित नहीं हैं, बल्की इसे बालों की सेहत के लिए भी बेहद कारगर माना जाता है। इसमें कुछ खास प्रकार की प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिसकी वजह से इन्हें ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। खासकर बालों के देखभाल के लिए इसे फायदेमंद मानते हैं।

जानें बालों के लिए चक्र फूल ऑयल के फायदे

चक्रफूल ऑयल में शिकिमिक एसिड की मात्रा पाई जाती है इस प्रकार यह केराटिनोसाइट ग्रोथ फैक्टर को बूस्ट करते हैं, जिससे बालों का ग्रोथ बढ़ता है। इसके साथ ही यह वैस्कुलर एंडोथेलियल को सपोर्ट करता है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके साथ ही यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है, जिससे डैंड्रफ और स्कैल्प से जुड़ी अन्य समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।

वहीं इसमें मौजूद एंटी फंगल पर एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्कैल्प इरिटेंट को शांत करती हैं। इस तेल में बालों को प्राकृतिक चमक प्रदान करने की गुणवत्ता पाई जाती है, इस प्रकार यह बालों को बेहद मुलायम बना देता है, जिससे कि बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है।

जानें बालों पर कैसे करना है चक्रफूल का इस्तेमाल

1. हेयर मास्क के तौर पर

इस हेयर मास्क बालों पर इस्तेमाल करने के लिए कोकोनट मिल्क में दो चम्मच चक्रफूल का तेल मिला लें और एसेंशियल ऑयल की लगभग 5 से 7 बूंदें डालकर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर तक मसाज करें, फिर 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। उसके बाद बालों को सामान्य पानी से साफ कर लें। आप मास्क हटाने के बाद माइल्ड शैंपू भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

2. स्कैल्प मसाज दें

प्यार किए गए ऑयल की कुछ बूंदों को हाथ पर लेकर अपने स्कैल्प को मसाज दें। स्कैल्प मसाज देने से इनमें मौजूद पोषक तत्वों की गुणवत्ता स्कैल्प की त्वचा में अवशोषित हो जाती है, और हेयर फॉलिकल्स का स्वास्थ्य बेहतर होता है, जिससे कि हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ा देता है।

3. शैंपू और कंडीशनर में मिलाएं

बालों को स्वस्थ एवं चमकदार बनाए रखने के लिए आप अपने नियमित शैंपू और कंडीशनर में चक्रफूल का तेल ऐड कर सकती हैं। सामान्य शैंपू करते वक्त उसमें 4 से 5 बूंद चक्रफूल ऑयल ऐड करें, और सामान्य रूप से हेड वॉश कर लें।

4. स्टीम ऑयल के रूप में इस्तेमाल करें

चक्रफूल ऑयल की मदद से अपने बाल एवं स्कैल्प को अच्छी तरह से मसाज कर लें। फिर स्टीम लेने के लिए पानी गर्म करें, उसमें चक्रफूल ऑयल की कुछ बूंदें डालें, और फिर इनसे अपने बाल एवं स्कैल्प को मसाज दें। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देगा, जिससे स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स को प्राप्त पोषण और ऑक्सीजन प्राप्त होगा। साथ-साथ आपके बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करेगा, जिससे कि वे मुलायम और स्वस्थ रहेंगी।