स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी के रोगी की कर रहे हैं पहचान:-डॉ. हर्ष चौहान

0
285
Health workers go door to door identifying TB patients in Mahendragarh
Health workers go door to door identifying TB patients in Mahendragarh

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को अप्रवासी भारतीय वरुण कुमार वशिष्ठ ने नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में 20 टीबी मरीजों को दूसरे माह की पोषण किट उनके पूज्य पिताजी सीनियर एडवोकेट बुद्धि प्रकाश वशिष्ट व उनकी माताजी ने मरीजों को वितरित किए। इस मौके पर उप सिविल सर्जन ( टीबी) डॉ. हर्ष चौहान ने वरुण कुमार वशिष्ठ और उनके माता-पिता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसी संतान भगवान हर मां-बाप को दे जो विदेश में रहते हुए भी अपने देश के बारे में सोचते हैं और गरीब लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा लोग इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के भाग लें ताकि प्रधानमंत्री के सपने टीवी मुक्त भारत को साकार किया जा सके।

हर महीने फ्री में दी जाएंगी पोषण किट

उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर के टीबी के रोगियों की पहचान कर रहे हैं और यदि कोई टीबी मरीज पाया जाता है तो उनके घर के सदस्यों के भी सैंपल लेकर के उनकी भी जांच की जाती है तथा टीबी पाए जाने पर तुरंत उसका इलाज शुरू किया जा रहा है ताकि यह रोग आगे और ना फले। उन्होंने लोगों से अपील कि जिस भी व्यक्ति में टीबी के लक्षण हो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपने बलगम की जांच कराएं। इस दौरान एसटीएस सरजीत सिवाच ने बताया कि गोद लिए हुए सभी टीबी मरीजों को हर महीने फ्री में पोषण किट दी जाएंगी । यह पोषण किट राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद द्वारा निर्धारित की गई हैं। इसमें प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन, दाले आदि सम्मिलित की गई हैं। इसका उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को प्रोटीन युक्त पोषण देना है ताकि मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर बीमारी से लड़ा जा सके।

ये भी पढ़ें : मॉडर्न स्कूल में 21वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कल

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने की राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter