स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घर-घर जाकर चेक किया डेंगू का लार्वा

0
313
health-workers-checked-dengue-larvae-door-to-door
health-workers-checked-dengue-larvae-door-to-door

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 28 जुलाई बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ के गांव चितलांग में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए पंफ्लेट बांटकर जागरूक किया।

तीन घरों के हौद में मिला लार्वा

स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, आशा वर्कर पूजा और आशा वर्कर सरोज ने गांव चितलांग में घर-घर जाकर पानी की टंकी, होद, कूलर, फ्रिज के वेस्टेज पानी की ट्रे, गमले, पक्षियों के पानी के सकोरे, टायर, खाली पड़े डिब्बे और मटके में मच्छर के लार्वा चेक किया। 3 घरों में पशुओं के पीने के पानी की हौद में लार्वा मिले उन्हें खाली करवाया गया और उन्हें बताया कि आगे से होद को सप्ताह में खाली करके सुखाकर पानी भरने की सलाह दी, पानी को ढककर रखने के बारे में बताया । ग्रामीणों को जानकारी देते हुए स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में मनाया जाता है और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है।

health-workers-checked-dengue-larvae-door-to-door
health-workers-checked-dengue-larvae-door-to-door

एडीज मच्छर के कांटने से फैलता है डेंगू

स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने ग्रामीणों को बताया कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है जो मच्छर के काटने से फैलती है और ये एडीज मच्छर दिन के समय में काटता है । एडीज मच्छर साफ पानी में अपनी प्रजनन प्रक्रिया को पूरी करता है । डेंगू के लक्षणों में मरीज को तेज सिरदर्द होना, बुखार होना, मांसपेसियों में खिंचाव होना और जोड़ो में दर्द होना, उल्टी लगना व रक्त मे प्लेटलेट्स का कम होना आदी होते है। उन्होंने कहा कि हमें सप्ताह में एक बार अपने कूलर का पानी निकाल कर साफ करना चाहिए, खाली पड़े टायर, छत पर डिब्बों, मटको आदि का पानी खाली करना चाहिए । समय-समय पर पानी की टंकी, होद व गमलों की सफाई करनी चाहिये ताकि मच्छर का लार्वा को उत्पन होने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि बुखार होने पर पेरासिटामोल की गोली लें और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपने रक्त की जांच करवाए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.