Health Tips: पेट के कीड़े को ख़त्म करने कीजिए ये उपाय

0
178
पेट के कीड़े को ख़त्म करने कीजिए ये उपाय

Health Tips: पेट में कीड़े पड़ जाना एक आम समस्या है, वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं होती है। ज्यादातर, पेट में कीड़े हाइजीन की कमी होने के कारण ही पड़ते हैं और इसके लक्षण भी बहुत सामान्य से होते हैं। लेकिन अगर समय रहते इसे ठीक नहीं किया जाता है तो पेट से लेकर बॉडी के अन्य हिस्सों में इसका असर पड़ सकता है। इसलिए इसका समय से इलाज बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

ये कारण हो सकते हैं कि पेट में पड़ सकते हैं कीड़े

साफ सफाई और गंदगी पर जो लोग ध्यान नहीं देते हैं तो उनके पेट में ज्यादातर कीड़े पड़ जाते हैं। इसके अलावा गंदे पानी का सेवन कर लें तो भी कीड़े पेट में बढ़ सकते हैं। इसलिए यदि पेयूरिफाई वॉटर न मिले तो गर्म पानी ही पिएं। खान पान के साथ साथ पानी की स्वच्छता के ऊपर भी खासतौर पर ध्यान दें।
बच्चों के पेट में कीड़े मिट्टी खाने से अथवा मुंह में गंदी चीजों के खाने से पड़ सकते हैं।

पेट में कीड़े पड़ने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

कमजोरी और सिरदर्द बढ़ सकता है
पेट में लगातार दर्द होना
अचानक से वेट बढ़ना
लगातार उल्टियां होना

पेट में कीड़ों से ऐसे पा सकते हैं घरेलू तरीकों से छुटकारा

खाना खाने के लगभग आधे घण्टे पहले अजवाइन खा लें। लगभग तीन चार दिनों तक ऐसा करें। आप देखेंगे कि पेट में कीड़ों की समस्या से जल्द राहत मिलेगी।

रोजाना खाली पेट तुलसी के पत्तियों को खाएं। ये भी पेट के कीड़ों को जड़ से खत्म कर देता है।

प्रति दिन दो लौंग और दो इलायची का सेवन करें। ऐसा करने से भी पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.