Health Tips: जानिए बरसात के मौसम में हल्दी का पानी पिने के फायदों के बारे में

0
256
health tips

Health Tips: बारिश के दिनों में त्वचा पर खुजली, रैशेज और पिंपल्स का खतरा बना रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्टस की मदद ली जाती है, मगर मौसम में आने वाले सामान्य बदलाव इस समस्या को बढ़ा देते हैं, जिससे स्किन के टैक्सचर चेंजिज़ दिखने लगते हैं। अगर आप भी त्वचा संबधी समस्याओं को दूर करने के लिए किसी होम रेमिडी की तलाश में हैं, तो हल्दी वाला पानी त्वचा को कई प्रकार से फायदा पहुंचा सकता है। एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर हल्दी यूं तो स्किन संबधी समस्याओं को दूर करने में बेहद मददगार साबित होती है।

त्वचा के लिए हल्दी वाला पानी है फायदेमंद

इस बारे में डायटीशियन डॉ अदिति शर्मा बताती है कि कच्ची हल्दी को पानी में उबालकर पीने से शरीर को एंटीऑक्सीडेंटस की प्राप्ति होती है। इसमें मौजूद बायोएक्टिव कंपाउड एजिंग को रोकने में मदद करते हैं। साथ ही इससे ऑक्सीडेटिव तनाव कम होने लगता है। त्वचा में इलास्टीसिटी बढ़ती है और मुहासों से भी राहत मिलती है। फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम करने वाली हल्दी के सेवन से टिशू रिपेयरिंग में मदद मिलती है। खाली पेट हल्दी का पानी (Turmeric water) पीने से शरीर को फायदा मिलता है।

कितनी मात्रा में हल्दी का सेवन करें

एक गिलास पानी में आधा चम्मच कच्ची हल्दी को उबालकर पीने से शरीर को फायदा मिलता है। शुरूआत में हल्दी की मात्रा कम रखें और इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इसके सेवन से स्किन का ग्लो बढ़ता है और इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होने लगता है। हल्दी में कैल्शियम और एंटीबायोटिक प्रॉपर्टीज़ भी मौजूद होती है, जो हड्डियों की मज़बूती को बढ़ाने में मदद करते हैं।

हल्दी किस प्रकार से स्किन को पहुंचाती है फायदा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार हल्दी में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इसमें मौजूद करक्यूमिन तत्व त्वचा को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाने में मदद करता है। इसे पानी में उबालकर पीने से त्वचा का ग्लो और ब्राइटनेस मेंटेन रहते हैं। इस हेल्दी ड्रिंक को सुबह उठकर या फिर रात को सोने से पहले पीने से शरीर को बेहद फायदा मिलता है। इससे डाइजेशन और हृदय संबधी समस्याओं से भी मुक्ति मिल जाती है।

जानते हैं हल्दी वाला पानी किस प्रकार से है स्किन के लिए फायदेमंद

1. एजिंग को करे रिवर्स

हल्दी को पानी में उबालकर पीने से त्वचा पर फ्री रेडिकल्स (free radicles) का प्रभाव कम होने लगता है और त्वचा पर दिखने वाली महीन रेखाओं से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा आंखों, माथे और गर्दन पर दिखने वाली झुर्रियां कम हो जाती है और त्वचा का लचीलापन बढ़ने लगता है।

2. एक्ने की समस्या को करे हल

रोज़ाना हल्दी का पानी (Turmeric water) पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों से मुक्ति मिल जाती है और ब्लड का फ्लो नियमित बना रहता है। दरअसल, करक्यूमिन तत्व में एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है। इससे चेहरे पर बार बार होने वाली मुहांसों की समस्या हल होने लगती है।

रोज़ाना हल्दी का पानी (Turmeric water) पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों से मुक्ति मिल जाती है और ब्लड का फ्लो नियमित बना रहता है।

3. स्किन इंफ्लामेशन करे कम

पानी में कच्चा हल्दी को उबालकर पीने से (Turmeric water) स्किन पर बढ़ने वाली सूजन की समस्या से राहत मिलती है। दरअसल, हल्दी में पाई जाने वाली एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़ (anti-inflammatory properties)त्वचा पर बढ़ने वाली माइक्रोबियल और बैक्टीरियल संक्रमण को कम करती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा त्वचा पर ऑक्सीडेटिव प्रभाव को नियंत्रित करती है।

4. स्किन के ग्लो को बढ़ाए

त्वचा पर बढ़ने वाली डलनेस से राहत पाने के लिए हल्दी का पानी बेहद मददगार है। इसके सेवन से टिशू रिपेयरिंग (tissue repairing) में मदद मिलती है और स्किन पर बढ़ने वाले दाग धब्बों को दूर करके स्किन के ग्लो को मेंटेन रखा जा सकता है।

और पढ़ें: Egg Benefits for Brain : जानें ब्रेन हेल्थ के लिए अंडे के फायदे

  • TAGS
  • No tags found for this post.