Health Tips: स्वस्थ और सुंदर त्वचा पाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं। तरह तरह में ट्रीटमेंट्स करवाना, केमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना, घरेलू नुस्खों को अपनाना आदि। लेकिन कई बार इन चीजों से भी स्किन में कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको पानी में मिलाकर नहाने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो यदि आप केवल एक चम्मच मिक्स भी कर लेंगें तो स्किन से जुड़ी हर तरह की प्रोब्लम दूर हो जाएगी और ये चीज कुछ और नहीं बल्कि फिटकरी है। जो आपके तव्चा को ग्लोइंग बनाता है। साथ ही साथ त्वचा से जुड़ी कई समस्यायों को भी दूर करता है।

समझिए कि क्यों फायदेमंद मानी जाती है फिटकरी

दरअसल, फिटकरी में सल्फेट, पोटेशियम, एल्यूमिनियम जैसे कई सारे फायदेमंद तत्व पाए जाते हैं। वहीं, फिटकरी क्रिस्टल के रूप में ही तैयार की जाती है। इसमें एंटी फंगल और एंटी इंफ्लामेट्री जैसे कई सारे गुण भी पाए जाते हैं। जो तव्चा से हर तरह की समस्यायों को दूर कर देते हैं।

त्वचा बनती है चमकदार

धूप व धूल के कारण त्वचा अक्सर बेजान हो जाती है। इसके चलते स्किन पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है और वे रूखी सूखी और डल नजर आती है। ऐसे में यदि आप अपने स्किन टोन को चमकाना चाहते हैं और अपनी तव्चा से पॉल्यूशन के कारण कई सारी समस्यायों को दूर करना चाहते हैं तो नहाने के पानी में फिटकरी डाल के जरूर स्नान करें।

दर्द और थकान हो जाएगी दूर

पानी में फिटकरी डाल के नहाने से बॉडी पेन से लेकर दर्द और थकान जैसी हर तरह की समस्या दूर हो जाएगी। बूढ़े बुजुर्ग लोगों के लिए स्पेशियली पानी में फिटकरी डाल के नहाना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से उन्हें जोड़ों के दर्द से राहत मिलेगी।

शरीर से बदबू की समस्या हो जाएगी दूर

गर्मी में स्पेशियली पसीने की बदबू से काफी ज्यादा लोग परेशान रहते हैं। कितना भी परफ्यूम क्यू न डाल लें, लेकिन उनके शरीर में से दुर्गंध आती रहती है। ऐसे में फिटकरी डालकर पानी में जरूर स्नान करें। ऐसा करने से बॉडी में से हर प्रकार के बैक्टेरिया दूर हो जाएंगे।