Health Tips To Control Bad Cholesterol, (आज समाज): आज के टाइम में लगभग हर घर में व्यक्ति को बेड कोलेस्ट्रॉल की समस्या है और अगर यह रोग बढ़ता गया तो गंभीर बन जाता है और कई बार हार्ट अटैक आदि का कारण बन जाता है अथवा ब्लाकेड के कारण स्टंट डलवाने की नौबत आ जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम यहां आपको बहुत आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं। वो है सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन। जानिए किशमिश का पानी किस तरह बनाते हैं।
किशमिश का पानी रोज पीने से शरीर में यह जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल बाहर निकालने और खून को साफ करने में मदद करता है। किशमिश का पानी पीने से दिल और लिवर भी मजबूत बनते हैं। सप्ताह में केवल चार दिन किशमिश का पानी पीने से शरीर को चौंकाने वाले लाभ मिलेंगे। विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर और आयरन भरपूर किशमिश शरीर को हेल्दी रखने में मदद करती है।
2 कप पानी लें और उसमें पहले धो कर करीब 150 ग्राम किशमिश भिगो दें। ध्यान रहे किशमिश गहरे रंग की और मुलायम हो। ज्यादा शाइन वाली किशमिश में केमिकल पॉलिशिंग की गई होती है। अब एक पैन में पानी उबाल लें। इसमें किशमिश डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह किशमिश निकाल लें और पानी को हल्का गुनगुना कर खाली पेट पी लें। इसके बाद आधे घंटे तक कुछ न खाएं। आप सप्ताह में कम से कम 4 दिन किशमिश वाला पानी जरूर पिएं।
अस्वीकरण: यह आर्टिकल केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस पर अमल करने से पहले हमारी सलाह है कि आप अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह लें। आज समाज इस जानकारी के लिए जिÞम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…