Una News : केवी सलोह में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 655 बच्चों का जांचा स्वास्थ्य

0
586
  • केवी सलोह में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में 655 बच्चों का जांचा स्वास्थ्य

(Una News) – आज समाज- ऊना। केन्द्रीय विद्यालय सलोह में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों का वार्षिक चिकित्सा निरीक्षण किया गया। चिकित्सा निरीक्षण में डॉ अर्जुन ठाकुर और डॉ अभिषेक सहित आठ सदस्यीय मेडिकल दल ने विद्यालय के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की।

विद्यालय की प्राचार्या नीलम गुलेरिया ने बताया कि इस जांच शिविर में स्कूल के कुल 655 बच्चों के स्वास्थ्य की चिकित्सीय जांच की गई। चिकित्सीय जांच में अधिकतर बच्चे स्वस्थ पाए गए कुछ बच्चों के दांतों मे सड़न व हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई।

ऐसे बच्चों को नागरिक चिकित्सालय हरोली या क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रेफर किया गया है। उन्होंने बच्चों को प्रोटीन, विटामिन आदि से युक्त पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।

उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों को जंक खाद्य पदार्थ ना देकर हरी पत्तेदार सब्जियां व मौसमी फल देने की अपील की।

स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ नंदिनी, डॉ शिखा शर्मा, डॉ अंजुला, दवावेता आरती व संगीता व सहायक गुरबक्श कौर सहित स्कूली स्टाफ उपस्थित रहे।