Health Ministry released data, 400 people of Tabligi Jamaat corona positive: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, तबलीगी जमात के 400 लोग कोरोना पॉजिटिव

0
277

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए सरकारें कई प्रयास कर रहीं हैं। पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया हैबावजूद इसके कुछ लोगों के कारण अब यह तेजी फैलता दिख रहा है। दक्षिणी दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज केकारण कोरोना वायरस फैलाने का केंद बन गया है। अभी तक तबलीगी जमात से जुड़े लगभग 9000 लोगों की पहचान कर क्वारंटाइन किया जा चुका है। इनमें से 400 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना पीड़ितों की संख्या का राज्यों के हिसाब से आंकड़े दिए। तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने बताया कि तमिलनाडु से 173, राजस्थान से 11, अंडमान निकोबार से 9, दिल्ली से 47, तेलंगाना से 33, आंध्र प्रदेश से 67, असम से 16, जम्मू-कश्मीर से 22 और पुदुचेरी से दो पॉजिटिव केस मिले हैं। गौरतलब है कि 1 मार्च से 15 मार्च तक तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया था। निजामुद्दीन पश्चिम में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले छह लोगों की तेलंगाना में, एक की गुजरात में और जम्मू कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।