Health Minister of Delhi getting sick, fever and breathing problems: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत खराब, बुखार और सांस लेने में हो रही परेशानी

0
314

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है। प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरवदिं केजरीवाल की भी तबीयत खराब हो गई थी उन्हें बुखार था जिसकेकारण उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था जो बाद में नेगेटिव आया था। अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की भी तबीयत खराब हो गई है। उन्हें बुखार और सांस लेने मेंदिक्कत हो रही है। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी भी कोविड-19 की जांच हो चुकी है उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर बताया है कि, तेज बुखार और आॅक्सीजन के स्तर में गिरावट के चलते मैं बीती रात राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मैं आप लोगों को अपने विषय में अपडेट करता रहूंगा। जबकि राजीव गांधी अस्पातल की ओर से बताया गया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का सैंपल ले लिया है, अस्पताल में ही जांच की सुविधा है। अभी उनकी हालत स्थिर है और कोरोना के लक्षण मानकर चल रहे हैं। रिपोर्ट आते ही आगे का ट्रीटमेंट शुरू होगा। सत्येंद्र जैन आॅक्सीजन बेड पर हैं क्योंकि उन्हें बीच-बीच में इसकी जरूरत पड़ रही है।