मंत्री द्वारा किसानों की तूड़ी के हुए नुकसान की भरपाई अपनी तनख्वाह में से करने का वादा
Punjab News (आज समाज), पटियाला : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने यह घोषणा की कि प्रदेश में आग से प्रभावित हुए किसान परिवारों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आग लगने से दर्जनों किसानों की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। इसके साथ ही सैकड़ों एकड़ गेहूं के फाने भी जलकर राख हो गए। इन सभी किसान परिवारों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने का प्रदेश सरकार प्रयास करेगी।
घायलों के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि गेहूं के नाड़ को आग लगने के कारण गांव अजनौदा खुर्द के मजदूर दयाल सिंह सहित आग से झुलसने के कारण पीजीआई में उपचाराधीन मौड़ मंडी और फरीदकोट के दो किसानों के इलाज का सारा खर्चा पंजाब सरकार द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आज पटियाला देहाती हलके के गांव कैदूंपुर में बीती 26 अप्रैल को करीब 16 एकड़ गेहूं के नाड़ को आग लगने के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम नाभा डा. इस्मत विजय सिंह भी मौजूद थे। डा. बलबीर सिंह ने कहा कि गांव कैदूंपुर के जिन किसानों के नाड़ को आग लगने से तूड़ी का नुकसान हुआ है, उस नुकसान की भरपाई वे अपनी तनख्वाह में से करेंगे।
जिला प्रशासन प्रभावित किसानों की मदद करेगा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों और मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगी। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत आने के कारण और लोगों द्वारा किए गए प्रयासों के कारण जानी नुकसान होने से बचाव रहा, लेकिन गांव अजनौदा खुर्द के मजदूर दयाल सिंह आग बुझाते हुए झुलस गए थे, जिनका इलाज पीजीआई में चल रहा है और उन्होंने खुद पीजीआई में दयाल सिंह और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है और पंजाब सरकार द्वारा इलाज सहित हर संभव मदद देने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीजीआई में आग से झुलसने के कारण पंजाब के तीन व्यक्ति उपचाराधीन हैं और इनके इलाज का खर्च पंजाब सरकार द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं : मान