स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलकर गुहार लगायेंगे पीजीआई ठेकेदार : नत्थू सिंह

0
351
Health Minister Anil Vij
Health Minister Anil Vij

आज समाज डिजिटल, Rohtak News : कांट्रेक्टर यूनियन पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधान नत्थू सिंह के नेतृत्व में अपने 6 करोड़ रूपये के भुगतान को लेकर कार्यकारी अभियंता से मिला तथा ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें :  अचानक निगम कार्यालय पहुंच मेयर मदन चौहान ने जांची हाजिरी

6 करोड़ रूपये का भुगतान

प्रधान नत्थू सिंह ने कहा कि सन 2019 से आज तक लगभग 6 करोड़ रूपये का भुगतान बकाया है। जिसकी वजह से सभी ठेकेदार आर्थिक संकट में फंसे हुए हैं तथा भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिसके कारण उन्होंने पीजीआई में कोई भी काम करना बंद कर दिया है। इन हालातों की पूरी जिम्मेदारी पीजीआईएमएस प्रशासन की है। इसलिए तुरन्त उनके बकाया का भुगतान किया जाये।

सभी ठेकेदारों का स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने का निर्णय

कार्यकारी अभियंता ने 1 करोड़ रूपये तक का भुगतान जल्द कराने का आश्वासन दिया। जिस पर सभी ठेकेदारों ने एकमत से इस समस्या के हल के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने का निर्णय लिया। प्रतिनिधिमंडल जयबीर, श्रीभगवान, बिजेन्द्र, सुधीर, राज, जगजीत सिंह, शिवआशीष, अशोक कुमार, रोहित, नवीन, अमन, बंदा सिंह, लोकेश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी