Ayushman Bharat scheme, नई दिल्ली: इसी महीने केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने वाली है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹500000 तक का नि:शुल्क उपचार देने की योजना का शुभारंभ इसी महीने किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय एक सप्ताह के भीतर इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू कर देगा.

आधार कार्ड से करवाएं रजिस्ट्रेशन

इस विषय में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना पर तीव्रता से काम किया जा रहा है. जो बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें अपने आधार कार्ड से पंजीकरण करवाना होगा. बता दें कि अभी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 1947 तरह की उपचार सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है. इनमें 27 विशेषज्ञों वाली सेवाएं शामिल हैं. इनकी संख्या बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों से सलाह मशवरा किया जा रहा है.

इन लोगों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को इस योजना के विस्तार को मंजूरी दी गई. इसके तहत, 70 वर्ष से ज्यादा की आयु के 6 करोड़ से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकेगा, चाहे उनकी सामाजिक स्थिति कैसी भी हो. बता दें कि यह योजना भारत की सबसे बड़ी बीमा योजना है. यह देश के 40% गरीब लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है. साल 2017 में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत इसकी घोषणा की गई थी.

स्वास्थ्य सेवा उद्योग निकाय नेट हेल्थ के अध्यक्ष अभय सोई ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत देश भर के लाखों परिवारों को आवश्यक राहत मिल पाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में भारत की स्थिति भी मजबूत होगी. नेट हेल्थ द्वारा इसे लागू करने की दिशा में सरकार का सहयोग दिया जा रहा है.

इन बीमारियों का होगा इलाज

जो लोग इस योजना के तहत कवर होंगे, उन्हें विभिन्न बीमारियों का इलाज करवा पाने की सुविधा मिलेगी. इसके तहत, नेत्र संबंधी बीमारी, सर्जरी, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, जलना, चोट लगा, फ्रैक्चर, हड्डियों- जोड़ों से संबंधित इलाज, कैंसर उपचार (कीमोथेरेपी, सर्जरी) डायरिया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, निमोनिया, एचआईवी का इलाज करवाया जा सकेगा. बता दें कि वर्तमान में 30,174 से ज्यादा अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं. अब तक 6 करोड़ से अधिक लोग इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा चुके हैं.

ऐसे करवा पाएंगे पंजीकरण

जो इच्छुक व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट या आयुष्मान मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग यहां रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. जो लोग पहले से ही इस योजना के तहत कवर हैं, उन्हें अपने केवाईसी को अपडेट करवाना होगा, लेकिन जो लोग पहली बार योजना में शामिल होना चाहते हैं उनका ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा. उम्र के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड अनिवार्य है. इसके अलावा, किसी अन्य दस्तावेज को मान्य नहीं किया जाएगा.

तुरंत जनरेट होगा कार्ड

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद तुरंत ही लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड जनरेट कर दिया जाएगा. यहां एक बात ध्यान रखें कि यदि किसी व्यक्ति के पास निजी स्वास्थ्य बीमा है या वह ईएसआई के तहत कोई लाभ उठा रहा है, तो वह साथ- साथ इन दोनों का लाभ भी ले सकता है, लेकिन सीजीएचएस, ECHS अथवा राज्य या केंद्र की किसी योजना का लाभ लेने वालों को इनमें से किसी एक का चुनाव करना होगा.

जो परिवार पहले से ही इस योजना के तहत कवर हो रहे हैं उनके बुजुर्गों को 5 लाख का अतिरिक्त टॉप अप दिया जाएगा. इसका लाभ 70 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्ग ही उठा पाएंगे. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अस्पतालों में कम्युनिटी सेंटर में भी रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू किए जाएंगे.