Health Employees Association : 27 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री के अम्बाला आवास का घेराव करेंगे बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी – जिला प्रधान धर्मबीर

0
275
डिप्टी सिविल सर्जन नवीन यादव को ज्ञापन सौंपते।
डिप्टी सिविल सर्जन नवीन यादव को ज्ञापन सौंपते।

Aaj Samaj (आज समाज), Health Employees Association, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन जिला महेंद्रगढ़ (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की मीटिंग का आयोजन नागरिक अस्पताल नारनौल में जिला प्रधान धर्मवीर यादव की अध्यक्षता में किया गया।

मीटिंग का सचलन जिला सचिव राजकुमार व वरिष्ठ साथी मुकेश यादव ने सामूहिक रूप से किया । इस मीटिंग में एमपीएचई के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान और संयुक्त सचिव जितेंद्र सांगवान विशेष रूप से उपस्थित रहे । जिला प्रधान धर्मबीर यादव व राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने संयुक्त रूप बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा पिछले लगभग तीन साल से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना आमजन के स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए दिन रात कार्य करने वाली श्रेणी एमपीएचई के कर्मचारियों की जायज मांगों की निरंतर अनदेखी की जा रही है ।

बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष

एसोसिएशन द्वारा बार-बार पत्राचार के माध्यम से व प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात करके स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को कर्मचारियों की मांगों का हल करने बारे अनरोध करने पर सिर्फ व सिर्फ आश्वासन दिये जा रहे हैं । जिससे प्रदेश के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष है । जिसके चलते बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा द्वारा 27 अगस्त 2023 को माननीय स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार के अम्बाला स्तिथ आवास का घेराव किया जाएगा । अगर स्वास्थ्य विभाग व सरकार द्वारा एनएचएम में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू फीमेल को 4200 ग्रेड पे का लाभ देने, वर्दी भत्ता, एमसीएच अलाउंस, फील्ड ट्रेवलिंग भत्ता देना, नए नियम की आड़ में कटौती की गए एमपीएचडब्ल्यू और एमपीएचएस के पदो की पुनः बहाली करना, वेतन विसंगति दूर करते हुए जोखिम भत्ता लागू करना, भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार 5000 की जनसंख्या के आधार पर नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलना इन मांगों पर समुचित व त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा मजबूरीवश कठोर निर्णय लेकर लंबा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवार स्वास्थ्य विभाग और सरकार होगी।

जिला प्रधान की अध्यक्षता में कर्मचारियों की मांगों का एक ज्ञापन डिप्टी सिविल सर्जन नवीन यादव को सौंपा गया। इस दौरान सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज की मीटिंग में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने 27 अगस्त को स्वास्थ्यमंत्री आवास के घेराव प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर रणसिंह मालडा, जिला कैशियर मोहित, स्वास्थ्य निरीक्षक शीशराम, स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार, राकेश एचआई, उप प्रधान विजय जोरासी, पूर्व प्रधान निर्मला, वरिष्ठ उप प्रधान सुमन देवी, उप प्रधान सुमित्रा देवी, चंपा एएनएम, मायादेवी, पुष्पा, शर्मिला, लाजवंती, दिनेश, बलजीत, भूपेंद्र, राजीव, धर्मेंद्र, विपिन, मनोज, नवनीत, राकेश, ईश्वर, संदीप, पवन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 August 2023 : पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर

यह भी पढ़ें : Congress Working Committee : कुमारी सैलजा को काँग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार – बतरा

Connect With Us: Twitter Facebook