500 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
डेंगू के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम : गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिले में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन गए है। जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। दो दिन से गुरुग्राम कर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पर पहुंच गया है। यह आंकड़ों हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए है। प्रदूषण का स्तर इतने खतरनाक स्तर पहुंचने के बाद भी शहरी इलाकों में जगह-जगह पर कचरे के ढेर जलाए जा रहे हैं। ग्रैप टू होने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई नगर निगम की ओर से नहीं की जा रही है।
गुरुग्राम में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का सतर 500 है। पीएम 10 कण इतने छोटे होते हैं कि वे आपके गले और फेफड़ों में जा सकते हैं। पीएम 10 का उच्च स्तर आपको खांसी, नाक बहना और आंखों में जलन पैदा कर सकता है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के नगर निगम के प्रयासों को नाकाफी बताते हुए कड़ी कार्रवाई की है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगम पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं प्रदेश में पराली जलाले के मामले भी बढ़ते जा रहे है। अब तक प्रदेश में 726 जगहों पर पराली जलाई जा चुकी है। सरकार की सख्ती के बावजूद भी किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे। प्रदेश में पराली जलाने के 13 नए केस मिले हैं।
156 पर पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या
प्रदूषण के अलावा गुरुग्राम में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। गुरुग्राम में अब तक डेंगू के 156 मरीज मिल चुके है। 156 घरों और 540 कंटेनर में डेंगू का लार्वा मिल चुका है। इसके अलावा दिवाली पर आगजनी जैसी घटनाओं को लेकर 10 बेड का बर्न वार्ड और अस्थमा वार्ड बनाने के दिए निर्देश दिए हैं। डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ आॅन कॉल मौजूद रहेंगे। वह छुट्टी पर बाहर नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं सुचारु होंगी।
यह भी पढ़ें : हरियाणा-राजस्थान रोडवेज के बीच विवाद सुलझा