Haryana News: स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य

0
261
स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य
Haryana News: स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य

परिवहन मंत्री अनिज विज ने दिए रोडवेज वर्कशॉप में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के निर्देश
कहा-बीमार बस कंडक्टर को दी जाएगी छूट्टी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कार्यभार संभालने ही एक्शन में आए बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों की सेहत का ख्याल रखते हुए अहम निर्देश जारी किए है। मंत्री अनिल विज का कहना है कि एक स्वस्थ कर्मचारी ही अपने कर्तव्य का सही से पालन कर सकेगा। मंत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश की सभी रोडवेज वर्कशॉप में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर उनका स्वास्थ्य जांचा जाएगा। स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की शुरूआत अंबाला की रोडवेज वर्कशॉप से होगी। इसके बाद पूरे प्रदेश की रोडवेज वर्कशॉप में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। वहीं परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक ओर अहम निर्देश दिया है।

जिसके तहत रोडवेज के बीमार बस कंडक्टर को छुट्टी दी जाएगी। जब तक व पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होगा तब तक उसे अवकाश दे दिया जाएगा। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर ही दोबारा से ड्यूटी ज्वाइन की करवाई जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है। विभाग की ओर से हर जिले में जिला सिविल सर्जन से संपर्क बनाने के लिए रोडवेज महाप्रबंधक को अधिकृत किया गया है। हाल ही में परिवहन मंत्री अनिल विज ने रोडवेज बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों की स्वास्थ्य जांच के लिए विभागीय अफसरों को सख्त हिदायत दी थी। विज के आदेशों की पालना को लेकर अब अफसर सतर्क हो गए हैं।

रोडवेज यूनियन की मांग को मंत्री ने किया स्वीकार

दरअसल परिवहन मंत्री के पास रोडवेज यूनियन की ओर से ड्राइवरों और कंडक्टरों के स्वास्थ्य की जांच करवाने की मांग की थी। विज ने यूनियन की मांग को स्वीकार करते हुए गत दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए गए थे। विभागीय अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्य जांच होने से कर्मचारियों को पहले से बीमारियों का पता चल जाएगा और यदि किसी कर्मचारी में कोई रोग पाया जाएगा तो उसको रेस्ट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 650 नई बसें: अनिल विज