प्रवीण वालिया, करनाल :
Health Department Team सिविल सर्जन करनाल डा. योगेश शर्मा के आदेशानुसार गठित टीम द्वारा वीरवार को पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के अन्तगर्त पंजाब के राजपुरा जिला पटियाला में एक सफल रेड की गई। इस टीम में डा. शीनू चौधरी, उप सिविल सर्जन (प.क.), डा. संदीप अबरोल, एसएमओ सीएचसी कुंजपुरा, डा. परमजीत सिंह, चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी निगदू, सुलेख कुमार, प्रोजैक्शनिष्ट, राहुल, स्टैनो तथा सुभाष सागवाल शामिल रहे।
उप सिविल सर्जन (प.क.) एवं नोडल अधिकारी पीएनडीटी डा. शीनू चौधरी ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय को जिला की गर्भवती महिलाओं द्वारा अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करवाने हेतु हरियाणा के साथ सटे पंजाब के एरिया में अल्ट्रा साउंड करवाने बारे गुप्त सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला करनाल की पीएनडीटीटीम द्वारा गत 6 जनवरी 2022 को पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के अन्तगर्त पंजाब के राजपुरा जिला पटियाला में एक सफल रेड की गई।(Health Department Team)
उन्होंने बताया कि पंजाब के राजपुरा जिला पटियाला में एक रेड के दौरान दलाल ने नकली गर्भवती महिला को राजपुरा के ऐ.पी.जैन सरकारी अस्पताल के डाक्टर के क्वाटर नम्बर 2 में ले गया। जहां पर उसने नकली गर्भवती महिला का उस पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जिसमें गर्भवती महिला को उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग लड़की बताया गया। मौके पर जिला पटियाला की पीएनडीटीटीम को बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों जिलों की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को कब्जा में ले लिया। दलाल द्वारा गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच करवाने हेतु 25 हजार रुपये में सौदा तय किया गया था तथा टीम द्वारा 24 हजार रुपये (500 रुपये के 48 नोट) दलाल राम मूर्ति व कृष्ण गोपाल उर्फ सोनू बजाज से प्राप्त कर लिए गए और लिस्ट द्वारा मिलान करने पर ये वही नोट पाए गए जोकि टीम द्वारा नकली गर्भवती महिला को दिए गए थे।
राममूर्ति, गुरविन्दर सिंह व कृष्ण गोपाल उर्फ सोनू बजाज को पुलिस थाना सिटि राजपुरा जिला पटियाला को सौंप दिया तथा रेड से सम्बन्धित सभी मूल दस्तावेज ब्यान इत्यादि जिला पटियाला की पीएनडीटी टीम को सौंप दिए ताकि उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध पीएनडीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तगर्त एफआईआर दर्ज करवाई जा सके।(Health Department Team)
कृष्ण गोपाल उर्फ सोनू बजाज के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के अन्तर्गत चार मामले पहले से ही दर्ज हैं। टीम देर रात रेड की कार्यवाही पूरी करके सकुशल करनाल लौटी। उप सिविल सर्जन (प.क.) ने बताया गया कि पोर्टेबल मशीन साईज में बहुत छोटी होती है जिसे बरामद करना बहुत मुश्किल होता है परन्तु फिर भी जिला करनाल की पीएनडीटी टीम के प्रयासों द्वारा यह सफल रेड करते हुए पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को पकडऩे में सफलता प्राप्त की गई है। (Health Department Team)
Read Also : Human Rights Day Messages 2021
Connect With Us:- Twitter Facebook