278 टीन रिफाइंड , दूध बनाने की सामग्री बरामद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भरे सैंपल
Sangrur News (आज समाज)संगरूर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए कोहरियां रोड स्थित एक बर्फ फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में रिफाइंड और दूध से बने उत्पाद बरामद किए गए।
यह जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.  बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें इलाके से काफी शिकायतें मिल रही थीं और पुख्ता सूचना के आधार पर आज यह बर्फ फैक्ट्री खोली गई और इसमें से 278 टिन रेफ्रिजरेटेड, 70 खाली टीन, 13 पैकेट स्किम्ड मिल्क पाउडर और दूध बरामद किया गया । लगभग 100 लीटर सोर्बिटॉल नामक पदार्थ तैयार किया गया  उन्होंने कहा कि ये पदार्थ सिंगला मिल्क सेंटर, गमारी रोड, दिडबा में तैयार किए जा रहे थे और हरि ओम आइस फैक्ट्री में भंडार किया जा रहा था।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी पदार्थों के सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए खरड़ लैब में भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पदार्थों के नमूने लेने के बाद इस बर्फ फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।