Illegal Fetal Sex Test : यूपी में अवैध तरीके से भ्रूण लिंग जांच कराने महिला को लेकर गए युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा 

0
184
  • 20 हजार में नकली महिला ग्राहक से हुआ सौदा,टीम ने पीछा किया,जाम में फंसने के कारण टूटा सम्पर्क
  • वापिस आते समय सनौली खुर्द थाना पुलिस के सहयोग से रोकी गाड़ी, किया काबू, मामला दर्ज
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Fetal Sex Test,पानीपत : यूपी में अवैध तरीके से चल रहे भ्रूण लिंग जांच के खेल का पानीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्दाफाश किया है। टीम ने राणा माजरा निवासी दलाल को ट्रैप लगाकर पकड़ा है। उसके कब्जे से यूपी के मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट जब्त की गई। टीम की ओर से बनाई गई नकली महिला ग्राहक से भी पूछा, तो उसने बताया कि 20 हजार रुपए लेकर आरोपी ने गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग लडक़ी बताया। हालांकि टीम ने आरोपी की गाड़ी का मुजफ्फरनगर तक पीछा किया, लेकिन जाम में फंसने के कारण अस्पताल तक नहीं पहुंच सकी। वापसी में उसकी गाड़ी को पकड़ा गया और सनौली थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पानीपत जिला और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच किया एवं करवाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए यूपी में ले जाया जाता है। इससे पानीपत का लिंगानुपात प्रभावित हो रहा है। गुप्त सुचना के आधार पर भ्रूण लिंग जांच के लिए सूचना देने वाले के माध्यम से दलाल राणा माजरा गांव निवासी अमजद से 20 हजार में सौदा तय हुआ। 5 जनवरी को टीम का गठन किया गया। इसके बाद 12 सप्ताह की एक गर्भवती महिला से टीम ने संपर्क किया। जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सामाजिक कार्य में सहयोग देने में नकली ग्राहक के रूप में अवैध भ्रूण लिंग जांच करवाने के लिए पूछा गया। उसकी सहमति पर 8 जनवरी को सूचना देने वाले माध्यम से अमजद से संपर्क किया गया।
अमजद गर्भवती महिला को अपनी गाड़ी में बैठा कर यूपी के मुजफ्फरनगर ले गया। टीम ने उसका यहां तक पीछा किया। लेकिन यहां जाम में गाड़ी फंसने की वजह अमजद की गाड़ी टीम की आंखों से ओझल हो गई। महिला से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। काफी इंतजार के बाद पता लगा कि लिंग जांच करवाने के बाद वे वापस पानीपत की ओर रवाना हो चुके हैं। टीम ने सनौली पुलिस से तालमेल के जरिए अमजद की गाड़ी को रूकवाया। जहां से टीम ने अमजद के कब्जे से वशिष्ठ अस्पताल मुजफ्फरनगर की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ली। दलाल अमजद को भ्रूण लिंग जांच के बारे में पूछा गया तो उसने स्वीकार किया कि उसने खुद महिला को उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग लड़की बताया है।

वर्जन
इस विषय में सनौली खुर्द थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।