Health Department Team : तंबाकू मुक्त युवा अभियान

0
335
धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों का चालान करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।
धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों का चालान करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Aaj Samaj (आज समाज),  Health Department Team , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सरकार के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत आज जिले की सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारियों व आमजन को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई तथा तंबाकू का सेवन न करने के बारे में जागरूकता रैली का आयोजन किया।

कोटपा 2003 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो होगा जुर्माना : डॉ. दिनेश कुमार

इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार व टीम सदस्य दिनेश कुमार सैनी, भुपेश पालीवाल, राज कुमार सुरक्षा कर्मी ने धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों का चालान किया। नागरिक अस्पताल नारनौल की ओपीडी में आए मरीजों को तम्बाकू व तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों में कोटपा 2003 के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस व्यक्ति का सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर 200 रूपए का चालान काटा जा सकता है।

सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करना गैर कानूनी है व 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचना व बिकवाना कानूनी अपराध है। धुम्रपान का सेवन सभी आयु के व्यक्तियों के लिए हानिकारक है।

यह भी पढ़ें : Karnal News : ना फरमानी करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने की सख्त कार्रवाई 

यह भी पढ़ें :Horticulture Awareness Camp : बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवो में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook