Health Department Mission Indradhanush के तहत 7 से 12 अगस्त तक चलेगा टीकाकरण अभियान

0
257
Health Department Mission Indradhanush
Health Department Mission Indradhanush
Aaj Samaj (आज समाज), Health Department Mission Indradhanush, पानीपत : मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा ने वीरवार को मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के तहत सभी सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक स्थानीय सिविल अस्पताल में ली। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग अगले माह 7 से 12 अगस्त तक टीकाकरण अभियान चलायेगा। अभियान को सफल बनाने को लेकर आशा वर्कर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पाकर ये आशा वर्कर जिलेभर में ऐसे बच्चों और किशोरों को तलाशेंगी जिनका टीकाकरण छूट गया था। इस कार्य के लिए आशा वर्कर गांव में जाकर टीकाकरण के लिए बच्चों  को तलाशेंगी व बच्चों का यू वीन पोर्टल पर डाटा अपलोड करेंगी। इस कार्य के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. शशि गर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • डिप्टी सीएमओ डॉ. शशि गर्ग को बनाया कार्यक्रम का नोडल अधिकारी

अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण होगा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इंद्रधनुष अभियान के तहत लोगों को नियमित टीकाकरण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण होगा। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अलावा आशा वर्कर का भी सहयोग लिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 से 2022 तक कोरोना का स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव रहा। कोरोना के कारण नियमित टीकाकरण भी काफी पिछड़ गया था उनको तलाश कर टीका लगाया जायेगा। अभियान के दौरान पांच साल के बच्चों को डीपीटी, टीटी-10 और टीडी-16 टीकाकरण लगाया जा रहा सीएमओ ने भी डॉक्टरों को निर्देश दिए है कि अस्पताल में आने वाले बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। लोगों को टीके के प्रति जागरूक किया जाए।