- स्वास्थ्य महानिदेशक ने मांगों का शीघ्र समाधान करने का दिया आश्वासन
Aaj Samaj (आज समाज),Health Department Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: लंबे समय से लंबित पड़ी अपनी मांगों के समाधान को लेकर एमपीएचई एसोसिएशन के राज्य महासचिव हरिनिवास की अध्यक्षता में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रणदीप पुनिया से मिले। एमपीएचई एसोसियेशन हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया की डीजी महोदय से एसोसियेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में मीटिंग हुईं।
इस मीटिंग में एसोसिएशन की सभी लंबित मांगों बारे विस्तार से बात हुई। डीजी डा. रणदीप पुनिया ने भी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसोसियेशन की मुख्य मांगों में बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी कैडर के पदनाम बदलने, समाप्त हो चुके पदों को बहाल करने, एमपीएनएस मेल, फीमेल व एसएमआई सहित सभी प्रमोशन लिस्ट शीघ्र निकालने का भरोसा दिलाया । एनएचएम में महिला एमपीएचडब्ल्यू को 4200 ग्रेड पे देना, ड्रेस अलाउंस और यात्रा भत्ता, ट्रांसफर पॉलिसी लागू करना इत्यादि शामिल हैं। इसके बाद एसोसिएशन एमडी आदित्य दहियासे मिलने के लिए उनके कार्यालय में गए वहा जाने पर पता चला एमडी साहब छुट्टी पर है।
इसके बाद एसोसिएशन के सदस्य एसीएस महोदय सुधीर राजपाल के कार्यालय में उनसे मुलाकात की व पदनाम चेंज करने के बारे जानकारी ली तो एसीएस महोदय ने बताया कि हमने पदनाम बदलने की फाइल सरकार के पास भेज दी है । अति शीघ्र आपका पदनाम चेंज हो जाएगा । इसके बाद एसोसिएशन के सदस्य वितमंत्री जेपी दलाल से मिलने गए और उनको एसोसिएशन की सभी मांगों के बारे में बताया । वितमंत्रि जेपी दलाल जी ने बताया कि जब भी मेरे पास आपकी मांगों से संबंधित फाइल आएगी वितमंत्रालय से शीघ्र मंजूरी दे दी जाएगी ।
मीटिंग में एसोसिशन की ओर से रामकुमार एमपीएचएस ओबरा, संजय गांधी ओबरा, महीपाल श्योराण, सुनील पूनिया, सुशील कुमार मीरान व बलवान सिंह एमपीएचएस उपस्थित रहे।
- MLA Harvinder Kalyan: बाढ़ बचाव कार्य का किया निरीक्षण, कार्य मे तेजी लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
- Tabar Utsav : 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ सीखेंगे मूर्तिकला का हुनर
- Samadhan Camp in Narnaul : नारनौल में समाधान शिविर में आई 22 शिकायतें